हज़रत कल्लन शाह बाबा के मज़ार पर हुआ जलसा
आजमगढ़ । आज दिनांक 4/1/19 दिन शुक्रवार को हज़रत कल्लन शाह बाबा की मज़ार पर सालाना जलसे का आयोजन तरवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हैबतपुर दुभाव के बाहर नोनरा भीटा पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई और गाँव के समस्त सम्मनित लोगो ने अपना सहयोग दिया जलसे में शिरकत करने वालो में मोहम्मद नियजुद्दीन मोहम्मद सफी मोहम्मद याकूब मोहम्मद अकरम अंसार अहमद मोहम्मद जुलकदर गुड्डू हाशमी मोहम्मद इशरार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
मोहम्मद कलीम जिला क्राइम रिपोर्टर मजीत टाइम्स आजमगढ़
अनिल सर