प्रतापगढ़ । दिनांक 12.02.2019 को जनपद के थाना रानीगंज पुलिस टीम को दो शातिर वाहन चोरों को 03 चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1 शनि कुमार पुत्र शिवसागर नि0 सारीपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज। 2 धीरज बिन्द उर्फ नच्चू पुत्र फूलचन्द्र बिन्द नि0 करूवाडीह थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज। प्रकाश में आये अभियुक्त का विवरण अन्शू उर्फ गुड्डू भारती पुत्र रामधन नि0 सारीपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज। बरामदगी एक अदद मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स रंग काला-नीला जिस पर गलत नम्बर अंकित। एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्प्लेण्डर रंग काला जिस पर गलत नम्बर अंकित। एक अदद मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला-लाल जिस पर गलत नम्बर अंकित।गिरफ्तारी का समय व स्थान गजीबाग तिराहा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। प्रातः 05:00 बजे/12.02.2019।जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 12.02.2019 को समय लगभग प्रातः 04:00 बजे थानाध्यक्ष रानीगंज संजय पाण्डेय मय हमराह थानाक्षेत्र के चिरकुटी चैराहे पर देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारन्टी मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि गाजीबाग तिराहे पर तीन व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल के साथ मौजूद हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। मुखबिर की इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये स्थान के लिए रवाना हुई। जैसे ही पुलिस टीम गाजीबाग तिराहे से 50 मीटर पहले पहंची कि जीप की रोशनी में गाजीबाग तिराहे पर तीन मोटर साईकिल पर बैठे तीन व्यक्ति दिखाई दिये, जिन्हे देखकर मुखबिर खास ने गाड़ी रूकवाकर इशारे से बताया कि वे वही व्यक्ति हैं जिनके पास चोरी की मोटर साईकिलें हैं। इस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक बारगी दबिश देते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर मोटर साईकिलों पर सवार दो व्यक्तिों को पकड़ लिया जब कि एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर मोटर साईकिल छोडकर भाग निकला ।
पूछतांछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण शनि कुमार व धीरज बिन्द ने पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया कि ये मोटर साईकिलें हम दोनो व अंशू ने साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों से काफी पहले चुराई थी तथा इसे बेंचने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/19 धारा 41, 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम थानाध्यक्ष रानीगंज संजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय, मु0आ0 अब्दुल सत्तार, रफीउद्दीन, भोला यादव व आरक्षी अरविन्द तिवारी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।